देहरादून : ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती जानकी सेतु के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति गंगा के बीच टापू में फंस गया। उसने पूरी रात गंगा की लहरों के बीच एक पत्थर के ऊपर बताई। सुबह जब बुजुर्ग ने मॉर्निग वाक पर निकले लोगों को देखा तो वह मदद के लिए चिल्लाया, फिर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एक राफ्टिंग गाइड व अन्य लोगों की मदद से इस बुजुर्ग का नदी के बीच से रेस्क्यू किया गया। 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास एल निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला, हाल निवास राम आश्रम ब्रहमपुरी टिहरी गढ़वाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर शाम गंगा में जल स्तर कम होने पर वह टापू पर चला गया। रात को वह वहीं सो गया, देर रात जब आंख खुली तो देखा कि जल स्तर बढ़ गया और टापू के आसपास पानी भर रहा था। तब बुजुर्ग ने एक बड़े पत्थर का सहारा लिया और रात वहीं गुजारी। रेस्क्यू टीम में हैड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हैड कांस्टेबल रवि राणा, राफ्टिंग गाइड कुलदीप भंडारी, विक्रम सिंह, सिकंदर सिंह, शुभम कुमार शामिल रहे।