देहरादून : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें एक बार फिर से सभी की नजरें मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल पर होंगी। आईपीएल के इस सीजन में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ के साथ यार्कर से काफी प्रभावित किया है। उत्तराखंड के के आकाश ने मुंबई के लिए इस सीजन में पारी की शुरुआत करने से लेकर डेथ ओवरों में भी काफी किफायती गेंदबाजी की है। अभी तक खेले गए छह मुकाबलों में आकाश ने कुल आठ विकेट चटकाए हैं। इसमें हैदराबाद के खिलाफ चार और गुजरात के खिलाफ तीन विकेट लेकर उन्होंने चयनकर्ताओं से लेकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पेसर आकाश मधवाल रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में चार विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। मधवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
मधवाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 37 रन दिए और चार विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 9.25 का रहा। मुंबई इंडियंस के लिए चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी राहुल चाहर थे जो अब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस को आईपीएल को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाने में आकाश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आपको बता दें कि आकाश मधवाल घरेलू सीजन में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं। वह उत्तराखंड में रुड़की(हरिद्वार जनपद) के रहने वाले हैं। वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। वह एक पूरे सीजन में पूर्व में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। वह बेहतरीन बालिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस सीजन में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर मुंबई इंडियंस ने आकाश को बीच के कुछ मैचों में अंतिम 11 में जगह दी थी। शुरुआती कुछ मुकाबले में उन्हें लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा लेकिन दो फिर इसके बाद वह लगातार अपनी टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में उन्हें अपनी टीम में बेस प्राइस 20 लाख में शामिल किया था, लेकिन अगला सीजन आकाश के लिए शानदार रहने वाला है। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन पर करोड़ों की बोली लगा सकती है।