एक दिन में शतकों की बरसात, बड़े उलटफेर और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
देहरादून। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुक्रवार, 3 जनवरी 2026 का दिन रोमांच, रिकॉर्ड और उलटफेरों से भरपूर रहा। देशभर में खेले गए मुकाबलों में कई बड़े नामों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ दिग्गज टीमों को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड की दमदार जीत
जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने गोवा को 7 विकेट से हराया।
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 270 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने आंजनेय सूर्यवंशी की शानदार 115 रन की पारी की बदौलत 46.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की।
हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक शतक
बड़ौदा के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 92 गेंदों में 133 रन बनाए।
उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 34 रन बटोरे। यह उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक रहा। पांड्या ने टीम को 71/5 की मुश्किल स्थिति से उबारते हुए 293/9 तक पहुंचाया।
हालांकि विदर्भ के अमन मोखाडे (नाबाद 150) के शानदार शतक के बावजूद बड़ौदा ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।
अक्षर पटेल और ऋषभ पंत चमके
अक्षर पटेल ने गुजरात के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 130 रन (111 गेंद) की मैच जिताऊ पारी खेली।
ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए सर्विसेज के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
केरल, महाराष्ट्र और पंजाब का दबदबा
केरल ने झारखंड को 8 विकेट से हराया।
रोहन कुन्नुम्मल (124 रन) और संजू सैमसन (101 रन) ने शानदार शतक जड़े।
महाराष्ट्र ने मुंबई को 128 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट की पहली हार दी।
पंजाब ने सिक्किम को 10 विकेट से हराया, जहां अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट चटकाए।
अन्य प्रमुख मुकाबलों के नतीजे
मणिपुर ने मेघालय को 3 विकेट से हराया
बिहार ने मिजोरम को 5 विकेट से हराया
नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से हराया
हैदराबाद ने चंडीगढ़ को 136 रन से हराया
पुडुचेरी ने मध्य प्रदेश को 4 विकेट से हराया
हरियाणा ने ओडिशा को 4 विकेट से हराया
राजस्थान ने तमिलनाडु को 10 रन से हराया
सौराष्ट्र ने रेलवे को 31 रन से हराया
उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 58 रन से हराया
कर्नाटक ने त्रिपुरा को 80 रन से हराया (देवदत्त पडिक्कल का शतक)
छत्तीसगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हराया
गेंदबाजों का असर
अर्शदीप सिंह (पंजाब) – 5 विकेट
हर्षित राणा (दिल्ली) – 4 विकेट
निष्कर्ष
विजय हजारे ट्रॉफी में 3 जनवरी का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। शतकों की झड़ी, बड़े अंतर से जीत और रिकॉर्डतोड़ पारियों ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है।