सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में दो युवकों के साथ हॉकी और लात-घूंसों से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले 17 सितंबर को आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहा दूसरा आरोपी अमन तोमर पुत्र श्री आनन्द तोमर निवासी ग्राम पपडियान, थाना विकासनगर, देहरादून को पुलिस ने लगातार दबिशों के बाद आखिरकार 18 सितंबर को लक्ष्मणपुर, विकासनगर से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की जा रही है।