देहरादून: विदेशी महिला को बिना पुलिस को सूचना दिए घर में रखने के आरोप में देहरादून के एक स्कूल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ महिला ने भी स्कूल संचालक पर भ्रामक सूचना देने और अभद्रता का आरोप लगाया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इंग्लैंड की रहने वाली महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दी है कि दूधली क्षेत्र के एक स्कूल संचालक ने इंटरनेट पर स्कूल में वॉलंटियर की आवश्यकता से संबंधित एक विज्ञापन जारी किया था। यह देखकर उन्होंने भी नौकरी की इच्छा जताई और स्कूल संचालक से मुलाकात की। आरोप है कि स्कूल संचालक ने उन्हें अपने घर पर ही रुकवाया। आरोप यह भी हैं कि वह विदेशी महिला को अपने परिचित की शादी में ले गया, यहां उसके साथ अभद्रता की गई। इंटरनेट पर गलत जानकारी डालकर उसे गुमराह किया गया। आरोपी ने विदेशी महिला को बिना पुलिस को सूचना दिए उसे घर में रुकवाया था, ऐसे में उस पर पासपोर्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।