देहरादून : हरिद्वार जिला जेल से बंदी पंकज और राजकुमार के भागने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने 06 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कार्मिकों में प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चक्राधिकारी, प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, ओमपाल सिंह, बदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल, नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर पर कार्रवाई की गई है। ड्यूटी में लापरवाही एवं उदासीनता के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ विस्तृत जांच के लिए उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। बता दें कि पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और राजकुमार विचाराधीन बंदी था।