डिजिटल अरेस्ट कर खाते में रकम डालने को कहा, अधिवक्ता ने एसपी को थमा दिया ठगों का फोन, फिर निकल गई हेकड़ी

देहरादून : साइबर ठग सिर्फ आम के नहीं बल्कि, खास को भी निशाना बना रहे हैं। पढ़े लिखे और समझ वाले लोग भी इनके झांसे में आ रहे हैं। वह हर दिन साइबर ठगी के तरीके बदलकर लोगों का बैंक खाता खाली कर रहे हैं। हालांकि कई बार कुछ लोग समझदारी भी दिखाते हैं। वह ठगों को पैसे न देकर तुरंत पुलिस से संपर्क करते हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित रुड़की में एक अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने सवा लाख रुपये मांगे। इतना ही नहीं उन्होंने अधिवक्ता को पौने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया। ठगों ने उनके खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज होने और आतंकवादियों को विस्फोटक खरीदने के लिए रकम भेजने की बात कहकर धमकाया।

दरअसल, रुड़की के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार शाम एसपी देहात एसके सिंह के कार्यालय में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनके नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने खुद को हैदराबाद साइबर पुलिस से बताया। कहा कि उनका नाम डार्क वेब में सामने आया है। आतंकवादियों को उनके खाते से पैसा भेजा गया है, खाता हैदराबाद में खुला है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। साथ ही वह उनसे डिजिटल तौर पर जुड़े रहेंगे और साइबर पुलिस को सहयोग करेंगे। इसके बाद मामला रफा-दफा करने के लिए उनसे सवा दो लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। करीब पौने दो घंटे बाद वह बात करते हुए एसपी देहात के कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी एसके सिंह ने ठगों से बात की और इसके बाद आरोपियों का नंबर बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *