देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने रुड़की के एक व्यवसाई से 43 लाख रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में एक साइबर ठग को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी समीर दिलावर पटेल निवासी कोसड, थाना अमरोली, सूरत गुजरात का है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग ने रुड़की निवासी शुभमजीत सिंह को फोन कर स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा दिया और उनसे 23 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में साइबर थाने में 14 जून 2024 को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक आशीष गुसांई ने खातों व मोबाइल नंबर की डिटेल खंगालने के बाद सोमवार को समीर दिलावर को सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया।