देहरादून: लोकसभा चुनाव के तहत इनकम टैक्स विभाग और पुलिस ने संयुक्त चेकिंग में जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट में विदेशी नागरिक से 14800 अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के अनुसार, 16 अप्रैल की रात इनकम टैक्स विभाग के सहायक निदेशक आबिद अली ने फोन पर सूचना दी की एक बांग्लादेशी नागरिक विदेशी मुद्रा के साथ एयरपोर्ट पर आ रहा है। सूचना पर निरीक्षक सीआईएसएफ सुधीर थापा, इनकम टैक्स विभाग के निरीक्षक योगेश पाल व पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
