Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388
चर्चा में बने रहने के लिए रटे रटाए आरोप लगा रहे कांग्रेस के नेता : नवीन ठाकुर - मोनाल एक्सप्रेस

चर्चा में बने रहने के लिए रटे रटाए आरोप लगा रहे कांग्रेस के नेता : नवीन ठाकुर

  1. देहरादून: भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, जिस पार्टी को जनता ने किसान और राज्य विरोधी होने के दोष में तड़ीपार किया हो उन्हें इन विषयों पर आरोप लगाने का नैतिक आधार नही है। प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा, प्रदेश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि, ब्याज मुक्त ऋण और पहाड़ी अनाजों को बढ़ावा देने वाली श्री अन्न योजना, 7 लाख घरों में नल जैसी अनेकों योजनाओं के साथ सशक्त भू कानून को लेकर जारी प्रयास विकास को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए काफी हैं ।

प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बयान जारी करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा मीडिया में लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है । उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, जिन्होंने सत्ता में रहते तभी किसानों की सुध नहीं ली, कभी राज्य की कृषि को बढ़ावा मिले ऐसी कोई योजना नहीं बनाई, न कभी गरीबों के घरों में पानी नल से पहुंचे इसकी चिंता नहीं की, वही आज सिर्फ और सिर्फ चर्चा बने रहने के लिए तकिया कलाम की तरह रटे रटाये आरोप लगाए जा रहे हैं । जिनका राज्य निर्माण विरोधी चेहरा सबने देखा, जो जब जब राज्य की सत्ता पर काबिज रहे हमेशा भफ़ियाओं के साथ मिलकर अपने लिए मिट्टी से सोना बनाते रहे, हैरानी है वही आज धामी सरकार द्वारा लाये जा रहे भू कानून की चिंता का ढोंग कर रहे है ।

ठाकुर ने कहा, हमारा जबाब हमारी सरकार के कामों मिल रहा है, चाहे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश के 9 लाख किसानों के खातों में ₹1767 करोड़ की राशि का ट्रांसफर हो, चाहे किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है २३ लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि उपकरणों की खरीद पर दी जा रही 80 फीसदी तक की सब्सिडी, चाहे गेहूं खरीद पर कृषकों को दिया जा रहा प्रति क्विंटल ₹20 बोनस, चाहे प्रदेश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए संचालित 4485 क्लस्टर, चाहे विशेष सगन्ध फसल के लिए एरोमा वैलियां को विकसित करना हो । अब तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर सीएम किसान प्रोत्साहन निधि को भी जल्द शुरू किया जाएगा । वोकल फॉर लोकल के लिए “एक जनपद-दो उत्पाद योजना” लागू है वहीं केंद्र की प्रेरणा से श्री अन्न योजना हमारे अनाजों के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आई है ।

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए हम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अंत्योदय परिवारों को मंडुआ एवं मध्यान भोजन योजना में झंगोरा और मंडुआ की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं । आज प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 7 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं । उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस आरोप लगती रहेगी और और शीघ्र प्रदेश के सभी घरों में इन नलों से जल भी पहुंच जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *