slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
जिंक फुटबाल एकेडमी ने जीता फ्रेंडली फुटबाल मैच - मोनाल एक्सप्रेस

जिंक फुटबाल एकेडमी ने जीता फ्रेंडली फुटबाल मैच


देहरादून: भारत सरकार की हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड कम्पनी की जिंक फुटबाल एकेडमी, उदयपुर, राजस्थान के बालक अंडर 17 आई लीग टीम ने देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी ) एवं महत्वपूर्ण सहयोगकर्ता उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दोस्ताना फुटबाल मैच के प्रथम मैच मे ज़िंक फुटबाल एकेडमी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून को 4-1 से हराया।


मैच मे गोल किया ज़िंक की तरफ से सूर्यांश ने एक गोल और अमन ने तीन गोल किए, स्पोर्ट्स हॉस्टल की तरफ से एक मात्र गोल शेर सिंह के द्वारा किया गया।

दूसरे मैच मे ज़िंक फुटबाल एकेडमी ने देहरादून फुटबाल लीग चैंपियन 2022 की गढ़वाल सपोर्टिंग एफसी को 2-1 से हराया, जिसमे गोल जिंक की तरफ से
अमन ने दो गोल किए और गढ़वाल स्पोर्टिंग की तरफ से अमित ने गोल किया।
मुख्य अथिति आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के टेक्निकल कमेटी के सदस्य एवं पूर्व भारतीय खिलाडी अरुण मल्होत्रा, सात बार आर्मी से सर्विसेज खेले पूर्व खिलाडी मनीष शर्मा, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट वी एस रावत, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी राकेश बलूनी, पंडित जी, राहुल कैंतुरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया।


मैच का बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच ज़िंक फुटबाल एकेडमी के अमन को चुना गया जिन्होने दोनों मैच मे बेहतरीन 5 गोल मारे और क्लासिकल गोल के लिए जिंक के सुरियांश को दिया गया।
मुख्य रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट रेफरी मनोज नेगी, विमल रावत, अमन, अमित, राकेश बलूनी के द्वारा मैच का संचालन किया गया।
मैच से पूर्व उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने जिंक फुटबाल एकेडमी के लिए अंडर 15, 17 बालको का ट्रायल कराया था जिसमे 13 जिलों से लगभग 215 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 12 खिलाडी फाइनल ट्रायल के लिए चुने गए यदि फाइनल ट्रायल मे उत्तराखंड के कुछ खिलाडी चुने गए तो जिंक फुटबाल एकेडमी की तरफ से फ्री 100% सकॉलरशिप, रहना खाना, कोचिंग, एजुकेशन मिलेगा, जिंक फुटबाल एकेडमी खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा प्रदान कर रही है


उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत विगत 22 वर्षो से उत्तराखंड के गरीब, होनहार खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन दे रहे है अभी तक 26000 से अधिक खिलाड़ियों, कोचो और रेफरियो को कोचिंग देकर उनका भविष्य बना चुके है।
भारत सरकार के द्वारा आयोजित जी 20 समिट 2023 मे उत्तराखंड से एक मात्र विरेन्द्र सिंह रावत को निमंत्रण मिला है रावत को 8 अप्रैल को दिल्ली मे आयोजित जी 20 खेलो के विकास के बारे मे चर्चा करनी है समस्त भारत और विदेश से 320 मनुभाव अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे और उसके बाद गिनिस वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड मे नाम भी अंकित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *