देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन और उत्तराखंड के लिए पिछले कुछ सीजन से शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन और क्रिकेटरों को आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। इनमें हरफनमौला व आक्रामक सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी, बैटिंग ऑलराउंडर आरव महाजन और नवीन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। इनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने बकायदा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को ईमेल भेजा है। आपको बता दें कि युवराज चौधरी और नवीन कुमार सिंह को मुंबई इंडियंस ने भी ट्रायल के बुलाया है। जबकि इसके आलावा कुछ दिन पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत और बल्लेबाज संस्कार रावत को भी मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था। आरव महाजन बने थे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : उत्तराखंड प्रीमियर लीग में ऊधमसिंह नगर इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने वाले 18 साल के आरव महाजन ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 04 मुकाबलों में उन्होंने 137 रन बनाए। 47 गेंदों में 81 रनों (07 चौके और 04 छक्के) की विस्फोटक पारी उनकी सबसे बेहतरीन रही। उन्होंने एक मैच में 45 रनों की पारी भी खेली। इसके अलावा गेम पलटने वाले तीन कैच लिए और एक रन आउट भी किया। उन्हें यूपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस टूर्नामेंट में वह पहली बार सीनियर क्रिकेटरों के साथ खेले थे। क्योंकि इससे पहले वह जूनियर लेवल पर खेलते थे। यूपीएल में उन्होंने बेखौफ होकर सीनियर गेंदबाजों की गेंदों पर मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए। 2023-24 में आरव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए, जिसमें 101.77 का स्ट्राइक रेट रहा। इसमें 22 चौके और 11 छक्के लगाए। वहीं, कूच बिहार ट्रॉफी में आरव ने 04 मैचों में 65 की औसत से 455 रन बनाए, जिसमें 54 चौके और 07 छक्के शामिल रहे। इस प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के आफिशियल ने भी आरव की जमकर सराहना की है। पूर्व में आरव को ग्रूमिंग के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी बुला चुकी है। आरव के पर्सनल कोच राहुल साहनी ने बताया कि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ आरव ऑफ स्पिन भी करते हैं। इसके अलावा वह जबरदस्त फील्डिंग करते हैं। राहुल के अनुसार, आरव के पिता जम्मू के कारोबारी हैं। इनकी मां हाउस वाइफ हैं। आरव ने 2022-23 में भी उत्तराखंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। कूच बिहार ट्रॉफी में और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक लगाए।विस्फोटक शतक लगाने वाले युवराज बने थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट : मूल रूप से हरिद्वार जिले में रुड़की के रहने वाले युवराज चौधरी ने यूपीएल के पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक, एक शतक समेत सबसे अधिक 322 रन बनाए थे। इसके अलावा आधा दर्जन विकेट भी चटकाए। फाइनल मुकाबले उन्होंने ऊधम सिंह नगर इंडियंस के लिए 49 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। युवराज इससे पहले 2020-21, 2021-22 में चंडीगढ़ की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20 क्रिकेट) और विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। वह 2019 में भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। वह काफी आक्रामक शैली वाले बल्लेबाज हैं। वर्ष 2023 से वह उत्तराखंड के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर उत्तराखंड को जीत दिलाई है। नवीन ने अपनी तेज गेंदबाजी से दिखाया दम :: नवीन कुमार सिंह यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। उनकी टीम नैनीताल ने यूपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया। वह टूर्नामेंट की उपविजेता रही है।नवीन कुमार सिंह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वह वैसे से दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर दाएं हाथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। वह हरिद्वार जिले के ज्वालापुर स्थित जमालपुर कला गांव के रहने वाले हैं। वह पहली बार उत्तराखंड के लिए यूपीएल में ही खेले हैं। इससे पहले वह उत्तराखंड की अंडर-23 टीम में स्टेंड बाई में रहे हैं। जबकि, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (टी 20 मुकाबले) के लिए वह सिर्फ कैंप का हिस्सा रहे थे। यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए उन्होंने पांच मुकाबलों में पांच अहम विकेट चटकाए थे। हाल में उन्हें पहले मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी कैंप के भी उन्हें शामिल किया गया है। बीटेक पास नवीन वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून से एमबीए कर रहे हैं। दूसरी ओर, क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष गिरीश गोयल, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष मानस मेंगवाल, यूपीएल चेयनमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, वाइस चेयरमैन उमेश जोशी ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।