देहरादून: हरिद्वार जिले के मंगलौर स्थित लिब्बरहेडी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक का परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस ने शव और कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शूरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सचिन की बुधवार रात परिजनों से कहासुनी हो गई थी। गुरुवार दोपहर में बार फिर सचिन और उसके परिजनों में कहासुनी हुई। दोनों पक्षों के पास धारदार हथियार थे। इसी बीच कुल्हाड़ी सचिन की गर्दन पर लग लगी। जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल के मुताबिक, युवक की हत्या हुई है या स्वयं उसकी कुल्हाड़ी उसकी गर्दन पर लगी है, इसको लेकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।