देहरादून : ऋषिकेश में एक होटल के कमरे से एक युवक और युवती मृत मिले हैं। युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर और युवती ऋषिकेश क्षेत्र की रहने वाली थी। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि मंडी तिराहा स्थित होटल के कमरे में युवक और युवती दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। वह रविवार शाम को यहां रहने के लिए आए थे। कमरा अंदर से बंद है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय टीम के साथ मौके पर गए और दरवाजे खुलवाकर अंदर गए तो देखा कि बेड पर युवती और युवक मृत अवस्था में पड़े थे। होटल से मिले पहचान पत्र के आधार पर इनकी पहचान की गई। युवक का नाम हिमांशु राजपूत और युवती का नाम वर्षा है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। युवक के गले में फंदा लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का कुछ पता चल पाएगा।