देहरादून: उत्तराखंड में भी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की तर्ज पर यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) और डब्ल्यूयूपीएल (वीमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग) होने जा रहा है। इन दोनों टूर्नामेंट के मैच सितंबर के पहले सप्ताह में देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन टूर्नामेंट की खास बात ये होगी कि इसमें प्रत्येक टीम में आइकन खिलाड़ी, बोर्ड ट्राफी खिलाड़ी और अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे। अनकैप्ड खिलाड़ियों का चयन 16 से 23 जून के बीच रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज और काशीपुर स्थित हाईलैंडर स्पोर्ट्स ग्राउंड में ओपन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
बीते मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डा. गिरीश गोयल ने कहा कि यूपीएल में छह टीमें (टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर) और डब्ल्यूयूपीएल में तीन टीमें खेलेंगी। यह मैच दिन और रात में खेले जाएंगे।
ट्रायल मैच में शामिल होने के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी को जन्म प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड या पासपोर्ट, तीन वर्ष के स्कूल-कालेज के अंक प्रमाण-पत्र या नौकरी करने वालों को एक वर्ष की वेतन पर्ची और नियुक्ति पत्र लाना अनिवार्य होगा। दस्तावेज एक सितंबर 2023 से पहले के मान्य होंगे।
जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा सजीव प्रसारण
राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले यूपीएल और डब्ल्यूयूपीएल मैचों का सजीव प्रसारण जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा।