देहरादून : रिस्पना नदी के समीप सारथी विहार में छह दिवसीय हिलिंग कैंप योग विद्या प्राणिक हिलिंग फाउंडेशन की ओर से कराया गया। कैंप की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने योग व हिलिंग के जरिए होने वाले फायदों के बारे में बताया। प्राणिक हिलिंग से शारिरीक मानसिक व भावनात्मक रूप से शरीर को निरोगी व मजबूत बनाया जा सकता हैं।
हिलिंग कैंप का संचालन संस्था की अध्यक्षा शैल उनियाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे प्राणिक हिलिंग के जरिए डेंगू समेत किसी भी रोग व समस्या का इलाज संभव है। कैंप का सभी उम्र के लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान 80 से ज्यादा लोगों को 30 प्राणिक हिलर ने समस्या का समाधान कराया। इस दौरान प्रदेश कायज़्कारिणी व एमकेपी कॉलेज उपाध्यक्ष कंचन गुनसोला ने बताया कि प्राणिक हिलिंग के कुछ सालों पहले शारीरिक समस्याओं का उपचार यहीं से लिया। उनका कहना है कि प्राणित हिलिंग के माध्यम से स्वंय को संयम व शांत को रखने में मदद मिलती है। इस दौरान पूवज़् भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा विनोद उनियाल, ज्योतिशाचायज़् डॉ सुशांत राज, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र नेगी, मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा प्रधान समेत संस्था की हिलर पल्लवी पैन्यूली, लक्ष्मी राणा, सत्यवती कुकरेती, पुष्पम समेत कई लोग मौजूद रहें। .