slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
उत्तराखंड की महिला टीम ने चंडीगढ़ को नौ विकेट से हराया, टिहरी की राघवी बिष्ट का ऑलराउंड प्रदर्शन - मोनाल एक्सप्रेस

उत्तराखंड की महिला टीम ने चंडीगढ़ को नौ विकेट से हराया, टिहरी की राघवी बिष्ट का ऑलराउंड प्रदर्शन

 

उत्तराखंड की अंडर 23 महिला टीम

देहरादून : Women U/23 T-20 Trophy में लगातार तीसरी जीत के साथ उत्तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। शुक्रवार (15 दिसंबर 2023) को womens u/23 T-20 ट्रॉफी में मुंबई के शरद पंवार क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। ग्रुप D के तीसरे मैच में उत्तराखंड टीम ने चंडीगढ़ को 9 विकेट हरा कर अपनी तीसरी जीत हासिल की । उत्तराखंड के लिए राघवी बिष्ट ने बल्लेबाजी में 58 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया। नीलम ने 42 रन बनाए। चंडीगढ़ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने राघवी और नीलम की शानदार बल्लेबाजी से मैच अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड के लिए साहना अजीज और साक्षी जोशी ने भी एक एक विकेट लिए। जबकि ए गोस्वामी ने एक रन आउट किया। इससे पहले उत्तराखंड की महिला टीम ने सबसे सशक्त माने जाने वाली उत्तरप्रदेश की टीम को 1 रन से हरा कर रोमांचकारी जीत हासिल की ।

Doon funiture house near kargi chauk(mahant indiresh hospital road, Dehradun)

स्पोर्ट स्टाफ में शामिल दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही है। टीम को पूरे सपोर्ट स्टाफ की मेहनत और मार्गदर्शन का भी महत्त्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *