देहरादून : ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती स्थित गोल्फ कोर्स रैपिट में राफ्ट पलटने से महिला बेहोश हो गई। जिसे एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पर्यटक की पहचान रूपा कुमारी (28 वर्ष) पुत्री दिनेश्वर सिंह निवासी 60 बी लक्ष्मी नगर अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। इनके साथ उनका भाई आदित्य सिंह भी मौजूद था। हरियाणा से पांच पर्यटकों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था।