देहरादून : देहरादून में मतदान के दिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मतदान केंद्र श्री गुरुराम राय डिग्री कालेज, पथरीबाग के 18 धर्मपुर भंडारी बाग में पहुंची महिला को अधिकारियों ने वोट नहीं डालने दिया। इसके पीछे तर्क था कि मतदाता सूची में तुम्हें मृत घोषित कर दिया गया है।
भंडारी बाग की 33 वर्षीय साहिबा खान शनिवार को दोपहर में मतदान करने के लिए श्री गुरुराम राय डिग्री कालेज, पथरीबाग में बने मतदान केंद्र में गईं। जब उन्होंने वोटर स्लिप दिखाई तो एक बार तो बूथ पर बैठे कर्मचारी भी उसे देखकर चौंक गए और कहा कि तुम तो मर चुकी हो। वोट देने के लिए कैसे आ गई। महिला ने कहा कि डेढ़ साल पहले उनके पति मोहसिन की मृत्यु हो चुकी है।
