डीएम सविन बंसल की मुस्तैदी से बची 13 जिंदगियां, खाई पार कर एंबुलेंस से पहुंचे अस्पताल
देहरादून, 17 सितम्बर: अतिवृष्टि के कारण मसूरी-देहरादून रोड का एक हिस्सा धंस जाने से मसूरी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। इस बीच मसूरी अस्पताल में डायलिसिस और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान पर संकट आ गया। हालात की गंभीरता देखते हुए जिलाधिकारी ने खुद मोर्चा संभाला और 13 गंभीर मरीजों को सुरक्षित देहरादून पहुंचाया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मसूरी राहुल कुमार और एसडीएम कुमकुम जोशी ने प्रशासनिक अमले के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पहले मरीजों को वाहनों से क्षतिग्रस्त सड़क के समीप लाया गया, फिर फोर्स और राजस्व कर्मचारियों की मदद से खाई पार कराकर दूसरी ओर पहुंचाया गया। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए मरीजों को सुरक्षित देहरादून के अस्पताल ले जाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मसूरी ने जिला प्रशासन से आपातकालीन मदद की मांग की थी, क्योंकि 9 डायलिसिस मरीजों का डायलिसिस का समय निकल रहा था, वहीं 1 हार्ट अटैक, 1 हेड इंजरी, 1 फ्रैक्चर और एक वर्ष के शिशु (एआरडीएस पीड़ित) सहित अन्य मरीजों को तुरंत इलाज की आवश्यकता थी।
हालांकि जिलाधिकारी ने शुरूआत में मरीजों को एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा संभव नहीं हो सकी। इसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत जमीनी रास्ते से ट्रांसशिपमेंट के निर्देश दिए। प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सभी 13 मरीज समय रहते अस्पताल पहुंचाए गए और उनका उपचार शुरू किया गया।