देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के तहत जखोली ब्लॉक स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य शराब के नशे में स्कूल में आ गया है। इतना ही नहीं आरोप है कि उसने स्कूल के स्टाफ, छात्रों और शिक्षकों से अभद्रता भी की। इस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव ने उन्हें निलंबित कर दिया है। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को इस मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है।