पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आज विकासखंड पौड़ी के भितांई मल्ली गांव पहुंचकर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के कार्डो का अवलोकन किया। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जो परिवार अंत्योदय राशन कार्ड का पात्र है उसी परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने भितांई मल्ली गांव में ग्रामीणों से गरीब परिवारों की जानकारी मांगी। इस दौरान उन्होंने अनिता देवी, बलबीर, रूपचंद, सोबन सिंह सहित अन्य परिवारों के कार्डो का अवलोकन किया। उन्होंने तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को अंत्योदया कार्ड धारकों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस परिवार के पास कमाई का कोई साधन नहीं है उन्हीं परिवारों को अंत्योदय योजना से लाभांवित करें।
इस अवसर पर तहसीलदार यशबीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।