देहरादून : दिल्ली के बारातियों की बस देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला में टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। इन्हें पहले डोईवाला स्थित सरकारीअस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक महिला की स्थिति गंभीर थी, जिसे दून अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल हुए हैं।
डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार, दिल्ली स्थित संगम विहार से देहरादून बारात आई थी। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास बारात लौट रही थी।
तभी देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बस लच्छीवाला में टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार 30 लोगों में से 12 घायल हो गए। घायलों को पुलिस डोईवाला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में 44 वर्षीय मंजू की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि 36 सीटर बस ट्रेवल एजेंसी की है। प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है।