देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 25 साल से फुटबाल खेल को संवारने के लिए बतौर खिलाड़ी, कोच, रेफरी के रूप में काम करने वाले डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को वर्दी वैलनेस फाउंडेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौम्या बाजपेई और कोफाउंडर हर्षित बाजपेई ने विश्व रत्न अवार्ड से नवाजा है। डा रावत ने फाउंडेशन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे नई ऊर्जा मिलेगी। डा रावत को अभी तक 56 नेशनल, इंटरनेशनल और स्टेट अवार्ड प्राप्त मिल चुके हैं।
रावत ने कहा आने वाले समय पर बड़ी प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड सुपर लीग, उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड आदि शामिल हैं।
डा रावत ने कहा कि हमें अफ़सोस इस बात का है कि आज तक सरकार ने हमें राज्य खेल फुटबाल के लिए मैदान की व्यवस्था नहीं दी है। जबकि हम आज भी किराये के ग्राउंड में उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बना रहे हैं।