
देहरादून: उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोभाल और उपाध्यक्ष सचिन वडेहरा ने वीरेंद्र सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है।
नवयुक्ति जिला अध्यक्ष चौहान ने कहा है की संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूर्णतः पालन करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याएं समझकर वह उनके समाधान के लिए व्यक्तिगत स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार से भी मदद करवाने की कोशिश करेंगे। उपेन्द्र पंवार ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद विरेंद्र सिंह चौहान ने अपनी टीम की भी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने उत्सव शुक्ला को उपाध्यक्ष, जयपाल नेगी को उपाध्यक्ष, मनीषा कंडारी को सोशल मीडिया प्रभारी और शुभम नेगी को सचिव पद पर मनोनित किया है।