देशभक्ति गीत, राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय के उद्घोष से गुंजायमान हुआ बगोड़ी गांव मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। आदर्श सैनिक ग्राम बगोड़ी गुसाईं, टिहरी गढ़वाल में सोमवार को 77 वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि गांव में तीन दिवसीय ध्यानी मिलन समारोह भी था। ग्रामवासियों के साथ गांव की सभी विवाहिताएं (ध्यानियां) भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि गांव के वयोवृद्ध हवलदार (सेनि) विशंभर दत्त जोशी और एमईएस से सेवानिवृत्त मुसद्दी लाल जोशी ने झंडा आरोहण किया। इस दौरान देशभक्ति गीत, राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय के उद्घोष से पूरा गांव गुंजायमान हुआ। 11 वर्षीय श्रीयांश जोशी ने “संदेशे आते हैं हमें तड़फाते हैं” देशभक्ति गीत गाया। “मेरे घर श्रीराम आए हैं” भजन गाया। पूर्व सैनिक संगठन विकासखंड थौलधार टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (सेनि) लखीराम उनियाल ने सभी से एकजुटता पर बल दिया। साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में गांव आने का आह्वान किया। इस मौके पर गांव से सबसे वयोवृद्ध हवलदार (सेनि) बिशंभर दत्त जोशी और गांव की सबसे वयोवृद्ध ध्यानी श्रीमती महिमा देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सूबेदार मेजर (सेनि) लाखीराम उनियाल, नायब सूबेदार (सेनि) जीतराम जोशी, सब इंस्पेक्टर एसएसबी (सेनि) कांति प्रसाद जोशी, हवलदार (सेनि) बिशंभर दत्त जोशी, पूर्व बैंक प्रबंधक मदन लाल जोशी, ग्राम प्रहरी बृज भूषण जोशी, मुसद्दी लाल जोशी एमईएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वाती जोशी, आशा कार्यकर्ता मधुबाला जोशी, राजेंद्र जोशी, धर्मानंद जोशी, भगवती प्रसाद जोशी, दिनेश जोशी, कुलानंद जोशी, बीना सेमल्टी, सुबोधनी उनियाल, पंकज जोशी, प्रशांत जोशी, धर्मानंद जोशी, मुसद्दी लाल जोशी, पंडित मुरारी लाल बधानी, पंडित दर्शन लाल उनियाल, प्रवीन नौटियाल आदि शामिल रहे।