देहरादून। हरिद्वार जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सह अभियुक्त मुकेश, जो कि प्रभारी प्रधानाध्यापक, मंगोलपुर (श्यामपुरा), हरिद्वार हैं, द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के लिए वादी से ₹20,000 रिश्वत की मांग की गई थी।
मामले में मुख्य अभियुक्त ब्रज पाल सिंह राठौर, खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद, हरिद्वार, पर आरोप है कि उन्होंने वादी से Police Modern School, 40 Battalion PAC, Haridwar की मान्यता के औपबंधिक प्रमाणपत्र (नवीनीकरण प्रमाणपत्र) को जारी करने के एवज में ₹20,000 रिश्वत स्वीकार की।
शिकायत के सत्यापन के बाद सतर्कता विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 18.12.2025 को अभियुक्त ब्रज पाल सिंह राठौर को रिश्वत की राशि ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान सतर्कता विभाग की टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सतर्कता विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।