हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में देर रात एक शादी के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, बेलडा गांव से आई बारात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार ने बारातियों को टक्कर मार दी, जिसमे एक बैंड कर्मी(सागर निवासी रायसी थाना लक्सर) की मृत्यु हो गई। जबकि कुल 31 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को जमकर पीटा। कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है ।