देहरादून। परिवहन विभाग के एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि दरोगा हरिद्वार के एआरटीओ ऑफिस में तैनात था। वीडियो का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों ने आरोपी दरोगा को देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी के मुताबिक, दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। इस पर उसे हरिद्वार से देहरादून कार्यालय में अटैच किया गया है। दरोगा से चालान माशीन जब्त कर चालान के अधिकार छीन लिए गए हैं। कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। जांच में अगर मामला सही पाया जाता है तो अब उस पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि इन दिनों सड़क सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों को भी चेकिंग के लिए उतारा है। उक्त वीडियो में दरोगा किसी कार चालक से रिश्वत मांगते और लेते हुए नजर आ रहा है। जिसमें दो हजार रिश्वत लेने की बात सामने आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया।