देहरादून : हाल ही में तुर्की में आए भूकंप में सैकड़ों लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों घायल हुए हैं। इस घटना में देहरादून के विजय कुमार भी लापता बताए जा रहे हैं। विजय कुमार तुर्की में एक निर्माणाधीन गैस प्लांट में काम कर रहे थे। भूकंप के दिन से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि विजय मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले हैं। जबकि उनका परिवार देहरादून के बालावाला क्षेत्र में रहता है। वह बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। इसी कंपनी से वह काम के सिलसिले में तुर्की गए थे। उनके परिजन लगातार दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं।