देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाली मलारी-नीती रोड पर मलारी से करीब दो किमी आगे एक वैली ब्रिज टूट गया। जिससे मार्ग बाधित हो गया। पुल टूटने पर एक माल से भरा डंपर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नीती की तरफ से तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क मार्ग है। पुल टूटने से नीती घाटी के कैलाशपुर, बम्पा, गमशाली नीती गांवों समेत सीमांत क्षेत्र का संपर्क कट गया है। वर्षों से यह जर्जर हाल में था।