ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के शटलर्स ने रचा इतिहास 

उत्तराखंड की पुरुष व महिला सीनियर टीमें बनी चैंपियन

जूनियर बालिकाओं की टीम ने रजत तथा बालकों की टीम ने कांस्य पदक जीता

महिला एकल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने उत्तर प्रदेश की खिलाडी उथसावा पाटिल को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष मिश्रित वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी सोहेल अहमद व आन्या चौहान ने वेस्ट बंगाल की जोड़ी अश्मित अग्रवाल व श्रेया तिवारी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सुर्याक्ष रावत ने बालकों के एकल वर्ग में रजत पदक जीता

देहरादून : बिहार के गया में पांच से आठ सितंबर तक आयोजित 78 वीं ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम ने लगातार चौथी बार विजेता बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इसमें महिला सीनियर टीम भी तीसरी बार विजेता बनी। चैंपियनशिप में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और वेस्ट बंगाल की टीमें शामिल हुईं। चैंपियनशिप का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने किया।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी के अनुसार,

सीनियर पुरुष टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराकर टीम चैंपियनशिप जीती।

 महिला सीनियर टीम ने भी उत्तर प्रदेश को एकतरफा 3-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप जीती।

उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम को फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम उपविजेता रही उसे स्लिवर मेडल और जूनियर बालकों की टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। महिला एकल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने उत्तर प्रदेश की खिलाडी उथसावा पाटिल को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष मिश्रित वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी सोहेल अहमद व आन्या चौहान ने वेस्ट बंगाल की जोड़ी अश्मित अग्रवाल व श्रेया तिवारी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सुर्याक्ष रावत ने बालकों के एकल वर्ग में रजत पदक जीता।

ये थे टीम में शामिल :–

उत्तराखंड की पुरुष टीम में सोहेल अहमद,चयनित जोशी, शशांक छेत्री, भावेश पाण्डेय, विशाल महर, अंश नेगी, सुर्याक्ष्य रावत, गर्व साहनी, हिमांशु तिवारी व राजदेव तोमर शामिल रहे।

महिला टीम में मनसा रावत, गायत्री रावत ,उन्नति बिष्ट ,अनुष्का जुयाल ,अग्रिम डोभाल ,कनक कालाकोटी ,लावानिया कार्की ,अक्षिता मनराल ,स्नेहा रजवार , आन्या चौहान शामिल रहीं I

जूनियर बालकों की टीम में देव बर्गली,अभिनव कंडारी ,अंश नेगी, ईशान नेगी,सुर्याक्ष रावत ,गर्व साहनी व प्रशांत राणा थे।

उप विजेता जूनियर बालिकाओं की टीम में मनसा रावत ,गायत्री रावत ,अनुष्का जुयाल , अक्षिता मनराल ,शाम्भवी रौथान ,अरोमा जाहिद व एंजेल पुनेरा थे I

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी चैंपियनशिप में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से आब्जर्वर थे I

उत्तराखंड टीम के कोच अनुज नेगी व लोकेश नेगी थे तथा मेनेजर गीता कार्की शामिल रहे।

खिलाडियो के शानदार ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तराखंड के चीफ कोच डीके सेन ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि अगले वर्ष चारों ख़िताब उत्तराखंड की झोली में आएंगे I

उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने खिलाडिओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए उनको जल्द ही संघ द्वारा सम्मानित करने की बात की है I

खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि खिलाडिओं द्वारा ऐतिहासिक सफलता अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है पर बधाई प्रेषित की है I

खिलाडियो के शानदार ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन के समस्त पदाधिकारियो समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमिओं ने खिलाडिओं व उनके कोचों को बधाई प्रेषित की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *