देहरादून: जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप की 20 किमी रेस वॉक में 9वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड के चमोली जिले के परमजीत बिष्ट ने पेरिस ओलंपिक 2024 और वर्ल्ड रेस वॉक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। परमजीत की पिछले साल ही एयरफोर्स में खेल कोटे के तहत नौकरी लगी थी। चमोली में अपने शुरुआती दिनों में संसाधनों के अभाव के बीच उन्होंने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखा और खूब मेहनत की। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त ) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं।