उत्तराखंड मौसम ने फिर ली करवट, यहां हुआ हिमपात

उत्तरकाशी जनपद डिस्ट्रिक्ट गंगोत्री धाम में हिमपात का दृश्य

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है। बीते रविवार रात पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई है। चारधाम की ऊँची चोटियों व हेमकुंड साहिब समेत उत्तरकाशी के हर्षिल, सुक्खी, झाला, गोरसों, नेलांग, जादुंग घाटी, धनोल्टी, नागटिब्बा, चकराता के आसपास, कोटी कनासर, लोखंडी क्षेत्र में हिमपात हुआ।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार यानी कि आज भी उत्तराखंड में वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋिषकेश, पौड़ी, टिहरी, उत्ताकरशी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग के निचले इलाकों में वर्षा होने से न्यनूतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। बदरीनाथ, केदानाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के आसपास तीन फिट तक बर्फ गिरी है।

 

उत्तरकाशी जिले के 55 से अधिक गांव बर्फबारी से ढके

 उत्तरकाशी जिले के 55 से अधिक गांव बर्फबारी के कारण ढक चुके हैं। जिले के 15 संपर्क मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद हैं। मोरी और पुरोला क्षेत्र के 80 गांव में रविवार रात से बिजली नहीं है।

 

गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे बर्फबारी के कारण सोनगाड से गंगोत्री के बीच अवरुद्ध हो गया है। धरासू -यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास बंद है। हनुमान चट्टी और जानकीचट्टी के बीच भी यमुनोत्री राजमार्ग बर्फबारी के कारण बंद बताया जा रहा है।ऋषिकेश-धरासू हाईवे धरासू बैंड के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। हालांकि, तमाम मार्गों को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन और विभागीय टीम लगी हुई है। साथ ही बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए भी ऊर्जा निगम कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *