देहरादून : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20 क्रिकेट ) के लिए उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। टीम में विजय शर्मा, कुणाल चंदेला, प्रशांत चौहान, हिमांशु बिष्ट, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नागरकोटी, अग्रिम तिवारी, आर समर्थ, अवनीश सुधा के, आदित्य तरे, संस्कार रावत, आकाश मधवाल, युवराज चौधरी, राजन कुमार, स्वप्निल सिंह, मुकेश गुप्ता, पियूष सिंह, स्पर्श जोशी का चयन किया गया है। फिलहाल इस ट्रॉफी के लिए कप्तान का नाम तय नहीं किया है। हालांकि, आर समर्थ रणजी में कप्तानी कर रहे थे। उत्तराखंड 23 नवंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टीम कुल 07 लीग मैच खेलेगी। सभी मैच इंदौर में खेले जाएंगे। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया गया है। इनमें हरिद्वार में लक्सर के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम गुप्ता, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नवीन कुमार को टीम में जगह नहीं दी गई है।
कुणाल चंदेलास्वप्निल सिंहराजन कुमारअखिल सिंह रावतयुवराज चौधरीसंस्कार रावतअवनीश सुधा