देहरादूनः उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में काम कर रहे उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के करीब 25 हजार कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं। मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का अनुमोदन मिल चुका है। उपनल कर्मियों की अन्य मांगों पर भी विचार किया जा सकता है। कैबिनेट में इस संबंध में प्रस्ताव आ सकता है।प्रदेश के उपनल कर्मचारी मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट को लागू करने सहित कई मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं।