उत्तराखंड प्रीमियर लीग 15 सितंबर से शुरू, आईपीएल खेल चुके इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू ) की ओर से राजधानी देहरादून में आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सभी मुकाबले 15 सितंबर से 22 सितंबर तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जाएंगे। शुभारंग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस मौके पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक हार्डी संधू परफॉर्म करेंगे। हार्डी संधू पूर्व में अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं। वह एक एक्टर भी हैं। टी-20 की इस लीग में देश और उत्तराखंड के खिलाड़ी हुनर दिखाएंगे। यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, आरसीबी की टीम में शामिल रह चुके राजन कुमार, दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके और वर्तमान में उत्तराखंड टीम के मुख्य खिलाड़ी पूर्व में कप्तान भी रह चुके  हरफनमौला कुनाल चंदेला (usn indians), मुंबई के लिए रणजी खेल चुके और वर्तमान में उत्तराखंड टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तरे, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी जैसे खिलाड़ी बतौर आइकन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इन खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली नहीं लगी। यूपीएल की 08 टीमों में एक एक टीम का कप्तान बनाया गया है। 250 से अधिक खिलाड़ी ऑक्शन में गए, जिसमें से 125 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया। पुरुषों की 05 टीमों में से हर टीम में 16-26 खिलाड़ी शामिल हैं और महिलाओं की तीन टीमों में हर टीम में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं। आइकन खिलाड़ी को सीजन के लिए करीब डेढ़ लाख मिलेंगे।
08 टीमों में नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल हैं। इसमें पांच टीमें पुरुषों और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। सीएयू के सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा। महिला विजेता टीम को सात और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *