देशभर से 30 टीमों की भागीदारी, 650 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, पारंपरिक पहाड़ी भोजन की निःशुल्क व्यवस्था
वर्षभर में 4–5 और टूर्नामेंट कराने की घोषणा
देहरादून। देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए) द्वारा आयोजित उत्तराखंडी पहाड़ी फुटबॉल कप 2026 का भव्य समापन रविवार को गूलरघाटी रोड स्थित भागीरथी इन्क्लेव, देहरादून में हुआ। तीन वर्गों—अंडर-14, ओपन एज और 45 प्लस—में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देशभर से कुल 30 टीमों और लगभग 650 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता 3 जनवरी से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। टूर्नामेंट का आयोजन लीग-कम-नॉकआउट आधार पर किया गया।
फाइनल मुकाबलों के परिणाम
अंडर-14 वर्ग के फाइनल में देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने दिल्ली एफसी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बेस्ट प्लेयर: अक्स नेगी (डीएफए)
बेस्ट गोलकीपर: आशुतोष भट्ट (डीएफए)
ओपन एज वर्ग के फाइनल में देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने गढ़वाल एफसी, दिल्ली को रोमांचक टाईब्रेकर में 5-4 से पराजित किया।
बेस्ट प्लेयर: अमन फर्शेवान (डीएफए)
बेस्ट गोलकीपर: प्रियांशु रावत (डीएफए)
45 प्लस वर्ग के फाइनल में हिमालयन एफसी ऋषिकेश ने पहाड़ी बॉयज एफसी को 2-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
बेस्ट प्लेयर: मुकेश नेगी (हिमालयन एफसी)
बेस्ट गोलकीपर: विजय बिष्ट (पहाड़ी बॉयज एफसी)
सम्मान समारोह
सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि कैप्टन धीरज थापा (आर्मी सर्विसेज खिलाड़ी) तथा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष शर्मा, सुनील शर्मा, विनेश राणा और रघुबीर कैश द्वारा ट्रॉफी, पदक, प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए।
खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था
आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क पारंपरिक पहाड़ी भोजन—भात, बढ़ू की दाल—तथा चाय की व्यवस्था की गई, जिसकी खिलाड़ियों व टीम प्रबंधन ने सराहना की।
रेफरी व आयोजन टीम
मैचों का सफल संचालन मुख्य रेफरी हर्षित चौहान सहित हिमांशु, वरुण, विमल रावत, सुनील शर्मा, मनोज, आशीष नेगी, अमन और आशय ने किया।
डॉ. रावत का संदेश
डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों व टीमों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, प्रतिदिन 1–2 घंटे फिटनेस पर ध्यान दें और नशा, फास्ट फूड व अत्यधिक मोबाइल उपयोग से दूर रहें। उन्होंने बताया कि यह वर्ष का पहला टूर्नामेंट था और वर्षभर में 4–5 और टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।