उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दर्शन महाविद्यालय ऋषिकेश में किया प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन
ऋषिकेश। दर्शन महाविद्यालय में सोमवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की टीम ने छात्रों को नई शिक्षा नीति, प्रवेश प्रक्रिया और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेम राज भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत संस्कृत के विद्यार्थियों को अब पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक विषयों को पढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मानविकी व कौशल विकास से जुड़े रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी।
डॉ. भावना डोभाल ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और छात्रों को प्रवेश लेने के आसान तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राज्य के हर वंचित व्यक्ति तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार अभियान चला रहा है। इसके तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को दूरस्थ और मुक्त शिक्षा के लाभों से अवगत कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में ज्योतिष विभाग के डॉ. प्रभाकर पुरोहित, दर्शन महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री वंशीधर पोखरियाल, प्रबंधक श्री संजय शास्त्री और प्राचार्य डॉ. राधा मोहन दास सहित कई गणमान्य जनों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल डिमरी ने किया।
कार्यक्रम में अनूप सिंह रावत, राम प्रसाद सेमवाल, डॉ. सुशील कुमार नौटियाल सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छात्रों को उच्च शिक्षा के नए अवसरों की ओर प्रेरित करने वाला रहा।