रणजी ट्रॉफी के खिताब से बस तीन कदम दूर उत्तराखंड, क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से होगा सामना

उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ।

 

देहरादून: रणजी ट्रॉफी के सत्र 2022-23 में क्वार्टर फाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं। उत्तराखंड ने लगातार दूसरी बार अंतिम-8 में जगह बनाई है। उत्तराखंड अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 31 जनवरी से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के साथ खेलेगा। उत्तराखंड ने 7 लीग मुकाबलों में तीन जीत और चार मैच ड्रा खेलकर 29 अंक अर्जित किए और टीम अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही। उत्तराखंड का अंतिम लीग मुकाबला हरियाणा के साथ ड्रा रहा। उत्तराखंड ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। इसके अलावा मध्य प्रदेश, बंगाल, सौराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पंजाब ने क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया है। अब ये आठ टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

इस प्रकार होंगे होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

पहला क्वार्टर फाइनल: ग्रुप-ए की टॉपर बंगाल का सामना ग्रुप-सी के दूसरे नंबर की टीम झारखंड से होगा
दूसरा क्वार्टर फाइनल: ग्रुप-बी में टॉप पर रही सौराष्ट्र का मुकाबला ग्रुप-डी में दूसरे क्रम पर रही पंजाब से होगा
तीसरा क्वार्टर फाइनल: ग्रुप-सी में टॉप पर रही कर्नाटक का मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही उत्तराखंड की टीम से होगा।
चौथा क्वार्टर फाइनल: ग्रुप-डी में शीर्ष पर रही व विगत वर्ष की चैंपियन मध्य प्रदेश का मुकाबला ग्रुप-बी के दूसरे स्थान पर रहे आंध्र प्रदेश से होगा।

 

31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मैच

चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले अलग अलग मैदानों में 31 जनवरी से सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। विजेता टीमें 8 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। फाइनल मैच 16 फरवरी से शुरू होगा।

ये टीमें हुईं बाहर

ग्रुप स्टेज में दिल्ली, मुंबई, महराष्ट्र, विदर्भ, केरल और बड़ौदा जैसी धाकड़ टीमें मुकाबले से बाहर हो गईं।

 

कुनाल चंदेला ने किया प्रभावित

ग्रुप स्टेज के लीग मुकाबले में बंगाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद दर्शकों और टीम का अभिवादन स्वीकार करते उत्तराखंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कुनाल चंदेला। कुनाल ने इस मैच में 136 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचाया और मुकाबला ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई।

कुनाल चंदेला ने रणजी के इस सीजन में अभी तक हुए 7 लीग मुकाबलों में 509 रन बनाए हैं। वह ज्यादातर मैचों में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए। लीग मुकाबले में बंगाल के खिलाफ कुनाल ने 136 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को हार से बचाया और मुकाबला ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि इसके अलावा उन्होंने 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने अपने बेहतर खेल से करके दिखाया है। कर्नाटक के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद है। इसके अलावा कप्तान जीवनजोत सिंह, स्वप्निल सिंह, मयंक मिश्रा, राजन सिंह, दीक्षांशु नेगी, अभय नेगी, अवनीश सुधा, अग्रिम तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पूरी टीम शानदार लय में नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *