देहरादून : धामी सरकार लगातार विकास के नए नए आयाम को छूं रही है। इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में है। धामी सरकार ने लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ उत्तराखंड में 1000 करोड़ के निवेश के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में एमओयू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक साबित होगा।