देहरादून: उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में उनकी एक दिन की वेतन कटौती का विरोध किया है। संगठन ने तीनों निगम प्रबंधन को इस संबंध में ज्ञापन दिया है। कर्मचारियों ने कहा है कि इस संबंध में उनकी कोई राय तक नहीं ली गई है। उन्होंने तत्काल आदेश को निरस्त करने की मांग की है।