उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा टी20 गेंदबाजों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 6वीं रैंक पर, बनाया रिकार्ड

लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के मालिक और अपने शुरुआती दिनों की कोच नरेंद्र साह के साथ सेल्फी लेती भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा

देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ बन चुकी ऑलराउंडर स्नेह राणा ने एक और रिकार्ड अपने नाम जोड़ दिया है। वह आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 6वीं रैंक पर पहुंच गई हैं। भारत की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने हालही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे।आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे पायदान पर जबकि दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर एन एमलाबा दूसरे स्थान पर आ गई हैं। बल्लेबाजों में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर 10वें, दीप्ति शर्मा 23वें और हरलीन देयोल 110वें स्थान पर हैं।

लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की कोच किरन साह को मिठाई खिलाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा

दक्षिण अफ्रीका की चोले ट्रायोन शीर्ष पर बनी हुई हैं। आगामी 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है। भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ना है। आपको बता दें कि स्नेह राणा उत्तराखंड में देहरादून की रहने वाली हैं। उन्होंने रेसकोर्स स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के मैदान पर संचालित लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब में क्रिकेट का ककहरा पढ़ा है। वह जब महज 9 साल की थीं तो क्लब के मालिक और कोच नरेंद्र साह और किरण साह ने उन्हें प्रशिक्षित किया। आज वह भारतीय टीम की मुख्य खिलाड़ी बन गई हैं। कोच नरेंद्र साह और किरण साह ने स्नेह की इस उपलब्धि पर उन्हें और उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *