मदद के बहाने बदल देते थे एटीएम कार्ड, कई लोगों के खाते से रकम निकाल चुके हैं शातिर

देहरादून: कोटद्वार में देवी रोड पर एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि इन बदमाशों ने कोटद्वार के अलावा देहरादून के डोईवाला में भी इसी प्रकार से ठगी की।
रविवार को कोटद्वार कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने इस मामले का खुलासा किया। दरअसल, 15 फरवरी को ठगों ने मोहल्ला मानपुर निवासी हरेंद्र सिंह गुसाईं का एटीएम कार्ड बदल दिया, वह देवी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से धनराशि निकालने गए थे। एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशोण ने उनके खाते से 65700 रूपए निकाल लिए। मामले में हरियाणा के जिला जिंद, बहोतवाला (जिंद सदर) निवासी दीपक और संदीप को बालासौड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया। दोनों से 45 एटीएम कार्ड, 26500 की नकदी और एक अर्टिगा कार बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को उन्होंने डोईवाला में भी एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 81400 की धनराशि निकाल ली।इसके अलावा इन्होंने रुड़की, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार से ठगी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *