यूपीएल : पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स बनी विजेता, नीरज राठौर, विजय शर्मा और संस्कार रावत की लाजवाब पारी

– पिथौरागढ़ हरीकेंस ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को चार विकेट से हराया

– पिथौरागढ़ के नीरज राठौर ने 49 गेंदों में 73 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज विजय शर्मा ने 22 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए

– देहरादून के संस्कार रावत ने 51 गेंदों में 73 रन और आंजनेय सूर्यवंशी ने 29 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए

– हरिद्वार के लिए सलामी बल्लेबाज रवि कुमार समर्थ ने 39 गेंदों में 60 रनों की कप्तानी पारी खेली

– नैनीताल के लिए धमाकेदार विकेटकीपर प्रतीक पांडेय ने खेली अर्धशतकीय पारी

———————————————————-

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में सोमवार को हुए दो मुकाबलों में पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स ने जीत दर्ज कर अंक तालिका में स्थिति मजबूत की। पिथौरागढ़ हरीकेंस के नीरज राठौर (49 गेंदों में 73 रन, सात चौके व चार छक्के) और विकेटकीपर बल्लेबाज विजय शर्मा ( 22 गेंदों में नाबाद 50 रन, दो चौके व पांच छक्के) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसकी मदद से हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को चार विकेट से हराया। देहरादून वारियर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को 50 रन से हराया। संस्कार रावत (51 गेंदों में 73 रन, पांच चौके व पांच छक्के) और बल्लेबाज आंजनेय सूर्यवंशी (29 गेंदों में नाबाद 43 रन, छह चौके) की पारी खेली। हरिद्वार के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान रवि कुमार समर्थ ने 39 गेंदों में 60 रन बनाए। जबकि नैनीताल एसजी पाइपर्स के विकेटकीपर प्रतीक पांडेय ने 32 गेंदों पर 57 रन बनाए।पिथौरागढ़ हरीकेंस के विजय शर्मा और देहरादून वारियर्स के संस्कार रावत को मैन आफ द मैच दिया गया।

  रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर बाद 03 तीन बजे शुरू यूपीएल के दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ हरीकेंस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हरिद्वार के कप्तान रवि कुमार समर्थ और दक्ष अवाना ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दक्ष अवाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुनालवीर सिंह 12 और शास्वत डंगवाल एक रन बनाकर आउट हो गए। रवि कुमार समर्थ ने एक छोर संभालकर रखा और विकेट कीपर बल्लेबाज सौरभ रावत के साथ अच्छी साझेदारी की। 39 गेंदों में 60 रन बनाकर समर्थ भी छक्का लगाने के प्रयास में आगे बढ़े और विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद सौरभ रावत 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाकर 31 रन पर आउट हो गए। इसके बाद सौरव चौहान ने पारी को संभाला और 15 गेंदों में 15 गेंदों में पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेली। गिरीश रतूड़ी आठ रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए। पिथौरागढ़ के कप्तान आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले आकाश मधवाल ने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट चटकाया। इसके अलावा शिवम गुप्ता, रोहित डंगवाल, सन्नी कश्यप और आर्यन चौधरी ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ हरीकेंस की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट सात रन पर आदित्य नैथानी के रूप में गिर गया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। हितेश ने 38 रनों की जुझारू पारी खेल टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आउट हो गए। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे विशाल कश्यप भी एक रन बनाकर लौट गए। इसके बाद नीरज राठौर ने टीम को मुश्किल से निकाला और 49 गेंदों में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। उनका विजय शर्मा ने अच्छा साथ दिया और उन्होंने 22 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें दो चौके और पांच छक्के लगाए। पिथौरागढ़ ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 199 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। वहीं, हरिद्वार के लिए प्रशांत भाटी और आदित्य रावत ने दो-दो विकेट और गिरीश रतूड़ी व प्रमोद रावत ने एक-एक विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *