
देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में उड़ीसा में क्रिकेट टूर्नामेंट (कलिंगा ट्रॉफी) जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि कलिंगा ट्रॉफी जीतकर टीम ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। इससे प्रदेश के अन्य दिव्यांगजनों और युवाओं को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल ने उत्तराखंड में दिव्यांगजनों को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने भविष्य में एसोसिएशन को अपनी ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शाह, उपाध्यक्ष विजय रमोला, सचिव उपेंद्र पंवार, कलिंगा कप जीतने वाली टीम के कप्तान धन सिंह, उपकप्तान धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।