केंद्रीय आम बजट 2023
देहरादून: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते बुधवार को देश का आम बजट 2023 पेश किया। इसमें आमजन की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। सत्ता पक्ष ने इसे बेहतर बताया तो विपक्ष ने इसे गरीब विरोधी बताया है। जानें बजट की मुख्य बातें
● इसमें गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ाई गई है।
● इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देशी मोबाइल सस्ते होंगे।
● रसोई की चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट, सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा।
● पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में पहचाना जाएगा।
●बजट में नया इनकम टैक्स स्लैब लागू किया गया है।
●अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया पड़ेगा। 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स लिया जाएगा। 12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स पड़ेगा।
●युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। ●पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम करने की योजना है।
●कोरोना के दौरान 28 महीने तक सरकार ने 80 करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था की है। सरकार ने इसके ओर लिए दो लाख लाख करोड़ खर्च किए हैं।
● प्रधानमंत्री आवास योजना पर खर्च को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया जाएगा।
● आदिवासी बच्चों के लिए अगले तीन सालों में 740 एकलव्य स्कूल में 38,800 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
● मेडिकल शिक्षा को बढ़ाने के लिए 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलजों के साथ कोलोकेशन नें 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
● बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
● केंद्र सरकार पीएम कौशल विकास योजना के चौथे चरण को लॉन्च करेगी। इसके तहत सरकार देश के सभी 30 स्किल इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
●महिला सेविंग सम्मान पत्र को लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो लाख तक निवेश किए जा सकेगा।
●सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की सीमा को बढ़ाकर 15 से 30 लाख रुपये किया गया।