देहरादून: केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से चार नदियों गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी की वन स्वीकृतियां इस सत्र के अनत तक (31 मई, 2023 तक) वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत शीघ्र विस्तार किए जाने एवं आगामी दस वर्षों तक नवीनीकृत करने का अनुरोध किया। वन मंत्री ने इस अनुरोध पर शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।