देहरादून: देहरादून जिले के त्यूणी में बीते गुरुवार को हुए अग्निकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने पर डीआईजी/ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत चार दमकल कर्मियों को निलंबित कर दिया है। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर ने कहा कि जांच में त्यूणी में तैनात फायर कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। हाईवे पर लगे जाम को डीएम और डीआईजी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर खुलवा दिया है। वहीं, इससे पहले गेट बाजार त्यूणी के पास मकान में आग लगने से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई थीं। सरकारी तंत्र और तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन के इंतजाम अपर्याप्त होने से नाराज पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ त्यूणी-चकराता हाईवे पर गेट बाजार त्यूणी के तिराहे में सड़क पर धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने लापरवाह अग्निशमन और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने, तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने व राजकीय अस्पताल त्यूणी में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। नायब तहसीलदार निलंबित, तहसीलदार के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई
त्यूणी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर देहरादून की डीएम सोनिका ने क्षेत्र के नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है और तहसीलदार के विरुद्ध अुनशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
डीजीपी ने उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी जांच
इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी है और तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।