बेरोजगार युवा यहां करें नौकरी के लिए आवेदन

देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए अग्निवीर के तहत सेना में भर्ती होने का अवसर है।
● अगर आप 12वीं पास हैं तो अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारो को एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तक है। एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की शुरुआत 20 मई, 2023 से होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी के साथ 50 फीसदी अंक हासिल किया हो। उम्मीदवार के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 के बीच होनी चाहिए। बात करें अगर भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता की तो इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

● सीएसआईआर के केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान यानी सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की ओर से 11 साइंटिस्ट ग्रेड-4 (2) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपरोक्त भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2023 है। उम्मीदवार युवा आधिकारिक वेबसाइट crridom.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

● इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट 14 मई, 2023 को होगा। इसके लिए देशभर में सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। फॉर्म भरते समय युवा परीक्षा केंद्रों को लेकर अपनी तीन प्राथमिकताएं दे सकते हैं। आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का अविवाहित होना बेहद जरूरी है। शरीर की लंबाई कमसे कम 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए। भर्ती के लिए आरक्षण के सरकारी नियम लागू होंगे। पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 23 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत 125 सीटें भरी जाएंगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट igrua.gov.in पर जाना होगा। एडमिट कार्ड 8 मई 2023 के बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *